हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में शराब पीकर रजबाहे में प्राइवेट बस कंडक्टर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजा। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए बस कंडक्टर के भतीजे अमन ने बताया कि वह गोहाना का रहने वाला है। उसका चाचा रमेश (42) था। जोकि प्राइवेट बस में परिचालक था। वह इसराना में रहता था। वह शराब पीने का आदी था। हमेशा की तरह शनिवार को भी उसने शराब पी। इसके बाद वह वहां से घर के लिए चलने लगा। जब वह रास्ते में रजबाहे के नजदीक पहुंचा, तो पैर फिसल कर वह उसमें गिर गया।
रात भर कंडक्टर घर नहीं पहुंचा, तो इसकी परिजन तलाश भी कर रहे थे। उससे फोन पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा था। परिजनों की सूचना मिली की कंडक्टर रजबाहे में मुंह के बल पानी में गिरा हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा। बता दें रमेश का एक बड़ा भाई है। जबकि छोटी बहन बचपन में ही गुम हो गई थी। रमेश अविवाहित था।