सर्दी की मार जारी, खांसी-जुकाम और बुखार ने जनजीवन किया प्रभावित

SHARE

भिवानी। बूंदाबांदी के बाद चली ठंडी हवाओं ने लोगों की सेहत पर असर डालना शुरू कर दिया है। इसका सीधा असर जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी में देखने को मिल रहा है जहां रोजाना खांसी, जुकाम और बुखार के करीब 150 से 175 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। कुल मिलाकर ओपीडी में प्रतिदिन करीब 250 मरीज आ रहे हैं। इनमें सबसे अधिक असर बच्चों की सेहत पर पड़ा है।

जिला नागरिक अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ ओपीडी में प्रतिदिन 50 से अधिक बच्चे पहुंच रहे हैं जिन्हें हल्का बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत है। चिकित्सक अभिभावकों को दवाइयों के साथ-साथ बच्चों की उचित देखभाल करने की सलाह भी दे रहे हैं।

जिला नागरिक अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रिटा सिसोदिया ने बताया कि ठंड के मौसम में छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है। खान-पान और पहनावे में लापरवाही बरतने से बच्चे आसानी से मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। यदि किसी बच्चे को तेज बुखार हो रहा है तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

वहीं जिला नागरिक अस्पताल की सामान्य रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में भी रोजाना 100 से अधिक मरीज खांसी-जुकाम की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। हल्की बारिश के बाद मौसम में आए बदलाव के कारण लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं। नागरिक अस्पताल के सामान्य रोग विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. यतीन गुप्ता ने बताया कि सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने के साथ-साथ खान-पान में भी विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। शीत लहर के चलते सुबह और शाम की सैर से बचें, घर के अंदर ही हल्का व्यायाम करें और दिनचर्या में ऐसी आदतों को शामिल करें जो ठंड से बचाव में सहायक हों।