चंडीगढ़। हरियाणा में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। बुधवार शाम को हुई बैठक में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी हर जिला के लिए एक नाम का चयन नहीं कर पाया। बैठक फिर होगी, जिसमें अब केवल छह से दो नामों पर ही चर्चा होगी।
पेच गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, रेवाड़ी तथा अन्य चार जिलों को लेकर फंसा है। हर जिला के लिए बनाए गए पैनल में दर्ज छह नाम में से चार हटाकर दो कर दिए गए हैं। सात जिला ऐसे हैं, जिनके शहरी और ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए एक दावेदार का चयन लगभग कर लिया गया है।
नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में बैठक करीब दो घंटे तक चली। बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी आना था। लेकिन वह नहीं आ सके और दोनों वर्चुअल रूप से बातचीत करते रहे।
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद तथा सह प्रभारी जितेंद्र बघेल बैठक में मौजूद रहे। संगठन सृजन मुहिम के तहत नियुक्त किए गए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की ओर से छह नामों वाले पैनल पर चर्चा के बाद दो नाम रख लिए गए। उन पर भी बात हुई, लेकिन कुछ जिलों के लिए एक नाम पर बात नहीं बन पाई।
बता दें कि राहुल गांधी ने कहा कि अभी लिस्ट को होल्ड कर लें, अगली बैठक में एक नाम पर चर्चा होगी। बैठक होने की पुष्टि करते हुए बीके हरिप्रसाद ने कहा कि अभी कुछ जिलों को लेकर स्पष्ट राय नहीं बन पाई है, जिसके चलते ही अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा।