गुड़गांव: नगर निगम गुड़गांव के चीफ इंजीनियर विजय कुमार ढाका ने सोमवार को अपने कार्यालय में नगर निगम के इंजीनियरों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी मानसून से पूर्व शहर में जल निकासी व अन्य संबंधित व्यवस्था को दुरुस्त करना था, ताकि बारिश के दौरान नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
बैठक में चीफ इंजीनियर ने निर्देश दिए कि वार्ड वाइज डी-सिल्टिंग, ड्रेनेज कनेक्शन की मरम्मत और जलभराव वाले स्थानों की पहचान कर वहां अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड में कनिष्ठ अभियंताओं की स्पष्ट जिम्मेदारी तय की जाए। विजय ढाका ने कहा कि अगले दो से तीन महीने अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इस अवधि में सभी इंजीनियरों को पूरे समर्पण और गंभीरता से कार्य करना होगा। उन्होंने जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था के लिए पर्याप्त मैनपावर, जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली और पंपिंग मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में उन्होंने पेयजल आपूर्ति की निरंतरता पर भी विशेष बल देते हुए कहा कि सभी बूस्टिंग स्टेशनों की मशीनरी समय रहते ठीक कर ली जाए, जिससे गर्मी व बरसात के दौरान जलापूर्ति में कोई बाधा न आए। उन्होंने सड़क मरम्मत कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। ड्रेनेज व सीवर से संबंधित आवश्यक एस्टीमेट तैयार कर दो दिनों में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए ताकि समय पर टेंडर प्रक्रिया आरंभ की जा सके.बैठक में कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल, मनोज कुमार व संजीव कुमार, सहायक अभियंता प्रेम सिंह, अंजू बाला, दलीप सिंह यादव, नईम हुसैन, कृष्ण कुमार व कुलदीप कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल, मनोज कुमार व संजीव कुमार, सहायक अभियंता प्रेम सिंह, अंजू बाला, दलीप सिंह यादव, नईम हुसैन, कृष्ण कुमार व कुलदीप कुमार उपस्थित रहे।