मतगणना का कार्य चार जून को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में होगा

155
SHARE

 भिवानी।

मतगणना कार्य को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में सोमवार को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्टाफ का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। यह रैंडमाइजेशन उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश नरवाल की मौजूदगी में विधानसभा क्षेत्र भिवानी व तोशाम के पर्यवेक्षक आशुतोष सिंह एससीएस, बवानी खेड़ा विधानसभा के पर्यवेक्षक आशीष कुमार देवांगन एससीएस, लोहारू विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक देवानंद रियांग एससीएस की अध्यक्षता में यह रैंडमाइजेशन किया गया।
इस दौरान पर्यवेक्षकों ने कहा कि मतगणना अधिकारियों का आखिरी व तीसरा रैंडमाइजेशन चार जून यानी मतगणना वाले दिन सुबह पांच बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढ़ंग से करने के लिए रैंडमाइजेशन किया जाता है। प्रत्येक मतगणना टेबल पर जाली के दूसरी तरफ प्रत्येक प्रत्याशी का एक काउंटिंग एजेंट भी उपस्थित रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी नरवाल ने पर्यवेक्षकों को मतदान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना स्टाफ का प्रथम रेंडमाइजेशन 28 मई को किया जा चुका है। इसके अलावा अन्य मतगणना से जुड़े सभी प्रबंध कर लिए गए हैं। इस दौरान नगराधीश विपिन कुमार, एसडीएम लोहारू अमित कुमार, एसडीएम भिवानी हरबीर सिंह, एसडीएम तोशाम मनोज दलाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आशीष मान, डीआईओ अमित लांबा, चुनाव नायब तहसीलदार विनोद कुमार, चुनाव कानूनगो रामफल, सतीश तथा सुनील व अनिल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal