मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक मैसेज मिला, जिसमें दावा किया गया कि 14 आतंकवादी शहर में घुस आए हैं. ये संदेश कंट्रोल रूम को आया. कहा गया कि आतंकियों के पास 400 किलोग्राम RDX भी है. उन्होंने इसे वाहन में रख दिया. मैसेज के आने के बाद से पुलिस अलर्ट है. एक अधिकारी ने ये जानकारी दी.
अदिकारी ने बताया कि गणेश उत्सव के 10वें दिन अनंत चतुर्दशी के लिए पुलिस सुरक्षा इंतजाम कर रही है. इस बीच यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष को व्हाट्सऐप हेल्पलाइन पर धमकी भरा संदेश मिला. उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच ने धमकी भरे संदेश की जांच शुरू कर दी है और आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) तथा अन्य एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है.