यमुनानगर : यमुनानगर में सुबह से जमकर बरसात हो रही है। साथ लगते हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में भी लैंडस्लाइड, बादल फटने और भारी बरसात होने से त्राहि-त्राहि मची हुई है। इसी कड़ी में पानीवाला गांव में स्थित वन विभाग का सैकड़ों एकड़ का डैम भी पानी की भेंट चढ़ गया। इसके टूटने पर ग्रामीण वन विभाग पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं।
उन्होने बताया कि इसकी सुरक्षा के लिए वन विभाग नहीं बल्कि ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार से गुहार लगाई तब जाकर सबीलवा बनाने का काम किया गया। लेकिन काम में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने व यहां तैनात वन रक्षक विशाल राणा की लापरवाही के चलते सबीलवा पानी की भेंट चढ़ गया।
उन्होने बताया कि सैकड़ों एकड़ फसलें पानी में चली गई हैं। इस सबका जिम्मेवार वन विभाग है।वहीं मौके का मुआयना करने आए रेवन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि यहां गांव की आबादी को तो कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन फसलें कई एकड़ बर्बाद हो गई हैं।

















