सोनीपत: कुंडली थाना क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोप किशोरी के पिता पर लगा है। किशोरी की मां के बयान पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
कुंडली थाना क्षेत्र में रहने वाली मूलरूप से बिहार की महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह परिवार के साथ किराए पर रहती है। वह कंपनी में काम करती है। घर पर उसका पति व 15 वर्षीय बेटी थी। जब वह कंपनी से घर आई तो बेटी ने रोते हुए बताया कि पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। मां को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
आरोप है कि वह पहले भी गलत काम कर चुका है। महिला ने इसकी शिकायत कुंडली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता का मैडिकल कराने के साथ ही उसके अदालत में बयान दर्ज कराए हैं। पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश शुरू कर दी है।