अंबाला: अंबाला कैंट की डेहा मंडी से एक युवती सो रहे माता-पिता को छोड़ घर से अपने दस्तावेज, 50 हजार की नकदी व गहने लेकर रफूचक्कर हो गई। युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है।
अंबाला कैंट थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी। अंबाला कैंट की डेहा मंडी निवासी महिला ने बताया कि उनके पास तीन लड़कियां व एक बेटा है। दो बेटियों की शादी कर दी है। तीसरी बेटी अविवाहित है। 16 दिसंबर की रात को पूरा परिवार सो रहा था। बेटी भी संग ही सोई थी। सुबह उठकर देखा तो बेटी नहीं थी। इधर-उधर तलाशने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। घर आकर अलमारी देखी तो उसमें ने बेटी के कागजात गायब था, साथ ही 50 हजार रुपये की नकदी व हजारों रुपये के सोने व चांदी के गहने भी गायब थे।

















