नहर में मिला युवती का शव, एक महीने पहले ही हुई थी पति की मौत

SHARE

झज्जर : झज्जर जिले से गुजरने वाली जेएलएन नहर में बाकरा हेड पर शव मिल मिलने से सनसनी फैली गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर में भिजवाया गया। मृतक लड़की की पहचान रोहतक जिले के गांव सुनारिया निवासी खुशी पुत्री जोगिंदर के रूप में हुई है।

मृतका के पिता जोगिंदर ने पुलिस को बताया कि खुशी बीते दिन करीब 2 बजे नहर के पास गई थी। जहां पर उसका पैर फिसलने के कारण नहर में डूबने से मौत हो गई। जोगिंदर ने बताया कि करीब महीने पहले खुशी के पति सागर की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही वह सदमे में थी। मृतका के पिता के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है।