उपायुक्त ने सरसों के खेत में जाकर फसल खराब होने का जायजा लिया

91
SHARE
तोशाम।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों के खेतों का दौरा कर राजस्व विभाग द्वारा की जा रही ई-गिरदावरी के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से भी मुलाकात कर उनकी समस्या जानी।
उपायुक्त ने शुक्रवार को क्षेत्र के गांव छपार रांगड़ान व दरियापुर के खेतों का दौरा किया। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा की जा रही ई-गिरदावरी का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने सरसों के खेत में जाकर फसल खराब होने का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने किसानों को बताया कि   फसल खराबे की रिपोर्ट क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करवाएं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि फसल खराब होने के सही आंकड़े दर्ज कराएं ताकि मंडी में फसल बेचने जाएं तो कोई परेशानी न आए। जितना खराबा है उसी हिसाब से क्षतिपूर्ति पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करें।
उपायुक्त ने पटवारियों को भी निर्देश दिए कि फसल खराबे की रिपोर्ट क्षतिपूर्ति पोर्टल पर डालने के लिए किसानों को जागरूक करें। किसानों को बताएं कि क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल खराबे की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई तो मुआवजे से वंचित रह जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि पटवारी यह सुनिश्चित कर लें कि ओलावृष्टि से फसल हुई है तो ओलावृष्टि से दिखाएं व किसी बीमारी से खराब हुई है तो बीमारी के हिसाब से दिखाएं।
उपायुक्त ने पटवारियों को सख्त निर्देश दिए कि पटवारी खेतों में मौके पर जाकर गिरदावरी करें। उन्होंने कहा कि कार्य मे ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  इस दौरान  जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक,एसडीएम अशवीर नैन, नायब तहसीलदार रीतू, क्रेशर एसोसिएशन प्रधान कृष्ण मलिक, कानूनगो राजेन्द्र सिंह, पटवारी सुनील कुमार, जयप्रकाश आदि आदि अधिकारी एवं कर्मचारी व किसान उपस्थित रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal