एंबियंस मॉल से पलक झपकते ही गायब हुई हीरे की अंगूठी

SHARE

गुड़गांव: एंबियंस मॉल से पलक झपकते ही हीरे की अंगूठी गायब होने का मामला सामने आया है। महिला को जब अपनी कीमती अंगूठी गायब होने का अहसास हुआ तो उसने मॉल के स्टोर स्टाफ से मदद भी मांगी, लेकिन महिला को मदद के नाम पर टाल दिया गया। ऐसे में महिला ने डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।

पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के हौज खास की रहने वाली भाविका ने बताया कि उनका मेडिकल डिवाइस का व्यवसाय है। वह अपने पति के साथ एंबियंस मॉल में शॉपिंग करने के लिए आई थी। शाम करीब साढ़े पांच बजे वह मॉल में पहुंचने के बाद एक आउटलेट में गई और कुछ कपड़े पसंद किए। कपड़ों को चेक करने के लिए वह ट्रायल रूम में गई। यहां उन्होंने अपने हाथ में पहनी हुई हीरे की अंगूठी को उतारकर टेबल पर रख दिया। कपड़ों को चेक करने के बाद वह उनके बिल का भुगतान करके चली गई। अभी वह मॉल की पहली मंजिल पर आई थी कि उन्हें याद आया कि उनके हाथ में अंगूठी नहीं है।

इस पर वह वापस आउटलेट पर गई और यहां पूरा घटनाक्रम बताया, लेकिन स्टाफ ने उन्हें यह कहकर वापस भेज दिया कि आउटलेट बंद हो गया है और अब उन्हें अगले दिन सुबह आना होगा। सुबह के वक्त जो स्टाफ सफाई के लिए आएगा उनके जरिए जांच करा ली जाएगी। अगले दिन जब उन्होंने आउटलेट के स्टाफ और मैनेजर से संपर्क किया तो उन्होंने कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दिया जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।