करनाल : करनाल में चलती बस में मोबाइल में वीडियो देखने वाले चालक को विभाग ने सस्पेंड कर दिया गया है। रोडवेज ने करनाल डिपो के चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। वीडियों सामने आने के बाद रोडवेज GM ने तुरंत प्रभाव से चालक को सस्पेंड कर दिया।
हरियाणा रोडवेज के GM कुलदीप सिंह ने बताया कि बुधवार को उन्हें एक वीडियो के माध्यम से मामले का पता लगा था। जिसमें करनाल डिपो का चालक रामशरण बस चलाते हुए वीडियो देख रहा था। नियम के अनुसार ड्राइविंग के दौरान मोबाइल में वीडियो देखना और बातें करना प्रतिबंधित है। इसके लिए चालकों को पहले भी हिदायतें दी हुई हैं। जीएम ने बताया कि उनके संज्ञान में चालक रामशरण की वीडियो आते ही तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया है। बता दें कि रोडवेज चालक रामशरण करनाल से इंद्री रोड पर बस चला रहा था। जहां उसकी किसी यात्री ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।