सफीदों : नगर की आदर्श कालोनी स्थित राजकीय मिडल स्कूल में शिक्षा विभाग द्वारा करीब 1 साल तक बिजली के बिल के लिए बजट नहीं भेजा। ऐसे में 1.22 लाख बिल बकाया होने के कारण शुक्रवार को बिजली निगम के अधिकारी स्कूल से बिजली का मीटर उखाड़ ले गए। इसके बाद स्कूल में का विद्यार्थियों को पीने के पानी व शौचालय ान में पानी की परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा स्कूल के सभी कम्प्यूटर, पंखे, ट्यूब व अन्य उपकरण बंद हो गए। बताया जाता है कि स्कूल में सोलर की भी व्यवस्था नहीं है। हालांकि स्कूल द्वारा
वह स्कूल जहां से मीटर उखाड़ा गया। बी.ई.ओ. कार्यालय सफीदों को करीब । साल से बिल भरने के लिए बजट की मांग की लेकिन बी.ई.ओ. कार्यालय ने इस (प्रयोग) मुख्याध्यापक शमशेर सिंह ने बताया कि वह अगस्त, 2024 से सफीदों के बी.ई.ओ. कार्यालय में डिमांड लैटर भेजे जा रहे हैं लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल को बिजली के बिल के लिए बजट पास नहीं किया गया। बोच में निगम ने बार-बार चेतावनियां भी दीं लेकिन आखिरकार वे शुक्रवार को मीटर उखाड़कर ले ही गए।

















