13 बाहरी कॉलोनियों तक पहुंचेगी सुविधा, पेयजल-सीवर पर 289 करोड़ का निवेश

SHARE

भिवानी। शहर में नई पेयजल और सीवर लाइन कार्य को प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद अब चीफ इंजीनियर के साथ विस्तृत चर्चा की जाएगी। शहर में 235 करोड़ रुपये के बजट से करीब 127 किलोमीटर दायरे में नई पानी की लाइन डाली जाएगी। चर्चा में यह तय होगा कि काम सिंगल टेंडर से कराना है या अलग-अलग टेंडर से।

इसके अलावा 54 करोड़ रुपये के बजट से शहर के अंदर 25 किलोमीटर दायरे में नई सीवर लाइन डाली जाएगी। टेंडर प्रक्रिया तय होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा। इस परियोजना से शहर की करीब 13 बाहरी कॉलोनियों तक पेयजल और सीवर लाइन की सुविधा पहुंचेगी।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भिवानी शहर में 29 पुराने बूस्टिंग स्टेशनों की क्षमता बढ़ाएगा। पंपिंग मशीनरी और बूस्टिंग टैंकों की क्षमता अपग्रेड की जाएगी वहीं नए बूस्टिंग स्टेशन भी तैयार किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज और हांसी रोड की देव नगर कॉलोनी के लिए अलग से बूस्टर बनेगा। उत्तम नगर और डाबर कॉलोनी के लिए लोहारू रोड के विश्वकर्मा मंदिर के पास नए बूस्टर तैयार किए जाएंगे। पुराने जलघर में 10 एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और निनान जलघर में आरसीसी पैटर्न पर दो नए टैंक बनाए जाएंगे। शहर में करीब साढ़े तीन दशक बाद 29 पुराने बूस्टिंग स्टेशनों की मशीनरी बदली जाएगी।

शहर के इन बूस्टरों का होगा नवीनीकरण का काम

निनान जलघर से जुड़े बूस्टिंग स्टेशन: डिफेंस कॉलोनी बूस्टर, बैंक कॉलोनी बूस्टर, एमसी कॉलोनी बूस्टर, विकास नगर बूस्टर, डोभी तालाब बूस्टर और ढाणा रोड बूस्टर का नवीनीकरण किया जाएगा। महम रोड के पुराने जलघर से जुड़े: विद्या नगर बूस्टर, लोहड़ बूस्टर, डीसी कॉलोनी बूस्टर का भी नवीनीकरण किया जाएगा। डाबर जलघर के तहत आने वाले: दादरी रोड बूस्टर, हनुमान ढाणी बूस्टर, लाजपत नगर बूस्टर, टीआईटी बूस्टर, लेबर कॉलोनी बूस्टर, बीटीएम बूस्टर, बंसीलाल पार्क बूस्टर, दुर्गा कॉलोनी बूस्टर, पीपलीवाली जोहड़ी बूस्टर का भी नवीनीकरण कराया जाएगा। पुराने शहर को पेयजल आपूर्ति देने वाले पतराम गेट बूस्टर, खाकी बाबा बूस्टर, रामगंज मोहल्ला बूस्टर, न्यू हाउसिंग बोर्ड बूस्टर, अनाज मंडी बूस्टर, जीतुवाला जोहड़ बूस्टर और नेहरू पार्क बूस्टर का भी कायाकल्प किया जाएगा।

आरसीसी पैटर्न पर बनेंगे 105 सीवर मैनहोल

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शहरी क्षेत्र में पानी और सीवर लाइन की ढांचागत सुविधाओं का विस्तार अगले दो माह में धरातल पर दिखाई देगा। इसके लिए शहर के 105 सीवर मैनहोल आरसीसी पैटर्न पर तैयार किए जाएंगे। ये मैनहोल करीब पांच दशक पुराने और ईंटों से बने हैं जिनके बार-बार लीक होने से लाइनें धंस रही हैं। 25 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन से 13 नई कॉलोनियों में विस्तार होगा। शहर के कुछ हिस्सों में पुरानी सीवर लाइन भी बदली जाएगी जिसमें हनुमान गेट से पीपलीवाली जोहड़ी क्षेत्र की लाइन भी शामिल है।

शहरी दायरे में पेयजल लाइन के मसौदे को प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को चीफ इंजीनियर के साथ विस्तृत चर्चा होगी। बैठक में तय होगा कि कार्य सिंगल टेंडर से कराया जाएगा या दो-तीन अलग-अलग टेंडर लगाए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया बैठक के बाद आगे बढ़ेगी।

शहरी दायरे में सीवर लाइन के मसौदे को प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है। अगले सप्ताह चीफ इंजीनियर के साथ बैठक में शहर के अंदर सीवर लाइन डालने का डिटेल एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। इसके बाद ही टेंडर लगाकर वर्क ऑर्डर जारी होंगे।