भिवानी। शहर में नई पेयजल और सीवर लाइन कार्य को प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद अब चीफ इंजीनियर के साथ विस्तृत चर्चा की जाएगी। शहर में 235 करोड़ रुपये के बजट से करीब 127 किलोमीटर दायरे में नई पानी की लाइन डाली जाएगी। चर्चा में यह तय होगा कि काम सिंगल टेंडर से कराना है या अलग-अलग टेंडर से।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भिवानी शहर में 29 पुराने बूस्टिंग स्टेशनों की क्षमता बढ़ाएगा। पंपिंग मशीनरी और बूस्टिंग टैंकों की क्षमता अपग्रेड की जाएगी वहीं नए बूस्टिंग स्टेशन भी तैयार किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज और हांसी रोड की देव नगर कॉलोनी के लिए अलग से बूस्टर बनेगा। उत्तम नगर और डाबर कॉलोनी के लिए लोहारू रोड के विश्वकर्मा मंदिर के पास नए बूस्टर तैयार किए जाएंगे। पुराने जलघर में 10 एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और निनान जलघर में आरसीसी पैटर्न पर दो नए टैंक बनाए जाएंगे। शहर में करीब साढ़े तीन दशक बाद 29 पुराने बूस्टिंग स्टेशनों की मशीनरी बदली जाएगी।
शहर के इन बूस्टरों का होगा नवीनीकरण का काम
आरसीसी पैटर्न पर बनेंगे 105 सीवर मैनहोल
शहरी दायरे में पेयजल लाइन के मसौदे को प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को चीफ इंजीनियर के साथ विस्तृत चर्चा होगी। बैठक में तय होगा कि कार्य सिंगल टेंडर से कराया जाएगा या दो-तीन अलग-अलग टेंडर लगाए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया बैठक के बाद आगे बढ़ेगी।
शहरी दायरे में सीवर लाइन के मसौदे को प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है। अगले सप्ताह चीफ इंजीनियर के साथ बैठक में शहर के अंदर सीवर लाइन डालने का डिटेल एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। इसके बाद ही टेंडर लगाकर वर्क ऑर्डर जारी होंगे।

















