मृतक राहुल के परिजनों व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शहर में प्रदर्शन कर उपायुक्त को सौंपा मांगपत्र

114
SHARE

भिवानी :

जब कोई खिलाड़ी किसी प्रतियोगिता में देश के लिए मैडल जीतकर लाता है तो उसके सम्मान की हौड़ सी लग जाती है तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग उसका सम्मान करने के लिए कतार बनाकर खड़े रहते है, लेकिन किसी खिलाड़ी के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो पुलिस प्रशासन उसको न्याय दिलाने में कोई सकारात्मक रूख नहीं दिखाते। ऐसा ही मामला इन दिनों भिवानी में देखने को मिल रहा है, जहां एक राष्ट्रीय स्तर के जिम्रास्टिक खिलाड़ी के हत्यारों को पुलिस प्रशासन 26 दिनों बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाया। जिसके चलते मृतक के परिजनों में रोष है।
बता दे कि बीते एक जून को स्थानीय दादरी गेट ढ़ाणा रोड़ निवासी राहुल लडवाल का शव बिछवाना जोहड़ में मिला था तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक के शरीर पर 18 चोटों के निशान भी मिले थे। इस मामले में पुलिस द्वारा नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बावजूद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिसके चलते परिजन पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। इसी कड़ी में मृतक के परिजनों व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बुधवार को स्थानीय ढ़ाणा रोड़ से उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन किया तथा पुलिस प्रशासन की ढ़ीली काय्रप्रणाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके उपरांत मृतक के परिजन व संगठन प्रतिनिधि उपायुक्त नरेश नरवाल से मिले तथा उन्हे अपनी व्यथा से अवगत करवाया। मृतक के परिजनों ने कहा कि वे अब तक विधायक व एसपी से भी मिल चुके है, लेकिन अभी तक उन्हे न्याय नहीं मिला।
उपायुक्त को शिकायत सौंपते हुए मृतक राहुल के दादा दलीप सिंह व माता सुमित्रा ने बताया कि 31 मई को राहुल अपनी टायर पेंचर की दुकान में था। उस दौरान जब रात 10 बजे उसने घर पर फोन कर बताया कि वह अपने दोस्त विवेक के घर जा रहा है। जिसके बाद अगली सुबह उन्हे सूचना मिली कि राहुल का शव बिछवाना जोहड़ में पड़ा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले मेंचार नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। लेकिन हत्या के 26 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि उनके सब्र का बांध टूट रहा है तथा अब जल्द ही प्रशासन इस बारे कोई कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करता वे विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को साथ लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चो खोलने का काम करेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, जनसंघर्ष समिति, धानक वीर मराठा, धानक महासभा, सैनी विचार मंच के पदाधिकारियों के अलावा सुरेश प्रजापति, कामरेड ओमप्रकाश, सुखदेव पालुवास, सुनील गोलपुरिया, अधिवक्ता सुनीता सरोहा, प्यारेलाल कायत, जुगनू मेहरा, सतपाल रंगा, सन्नी बागड़ी, जितेंद्र नागर, सुदेश बडाला, बलबीर, जयवीर पालुवास, शिव कुमार, मनदीप नागर, विरेंद्र नागर, सीटू सैनी, रवि बॉक्सर, रिसालो, लक्ष्मी, नीलम, शीला, कोहला, गीता, बबीता व जिम्रास्टिक खिलाड़ी रोहित, प्रशांत, कुलदीप, अंकुश, अजय, विशाल, राजू व रूपेश, सचिन डाबला, राहुल खटक, सुभाष खटक, सुरेश सैनी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal