परिवार हिमाचल गया, पीछे घर में हो गया बड़ा कांड… लौटते ही बुलानी पड़ी पुलिस

SHARE

पानीपत : प्रदेश में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां पानीपत के मलिक एनक्लेव इलाके में बंद मकान से अज्ञात चोरों ने नकदी और गहने चोरी कर लिए। वारदात के समय घर पर परिवार मौजूद नहीं था। पूरा परिवार हिमाचल प्रदेश गया था। वहां से वापस लौटे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) में ट्रकों के स्पेयर पार्ट्स का व्यवसाय करते हैं। उनका परिवार 24 दिसंबर 2025 को घर को ताला लगाकर बिलासपुर चला गया था। 1 जनवरी 2026 की शाम वह परिवार सहित पानीपत स्थित अपने घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि कमरे का सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर घर से 90,000 रुपए नकद, लगभग एक तोला सोना और दो चांदी के सिक्के गायब पाए गए। उन्होंने आशंका जताई कि चोरी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।