प्यार में अड़चन बन रहा था पिता, नाबालिग बेटी ने प्रेमी से करवा दी हत्या, चाचा की अकेडमी में बनाया था प्लान

SHARE

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। नाबालिग बेटी ने अफेयर में बाधा बनने पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या करवा दी गई। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़की सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिगा को जेल भेज दिया है और दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है।

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी प्रबीना ने बताया कि बीती 30 जुलाई को छतेहरा गांव के खेतों मे एक शव मिला था। जिसकी पहचान अकबरपुर बरोटा निवासी 40 वर्षीय कुलदीप के रूप में हुई थी। मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान मिले थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हत्या करने की जानकारी सामने आई थी। डीसीपी ने बताया की जांच में सामने आया कि मृतक के नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी से हत्या करवाई थी।

चाचा की अकेडमी में बनाया हत्या का प्लान

जानकारी में सामने आया कि नाबालिग लड़की और उसका प्रेमी दोनों बॉक्सिंग के खिलाड़ी हैं। लड़का-लड़की एक ही गांव के हैं। दोनों मृतक कुलदीप के भाई संदीप (चाचा) की एकेडमी में बॉक्सिंग सीख रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम हो गया। आरोपी सुमित और लड़की दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन लड़की को उसके पापा का डर सता रहा। इस वजह से लड़की ने अपने पापा को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी सुमित के साथ चाचा की अकेडमी में प्लान बनाया।

बेरहमी से उतारा मौत के घाट

जांच में सामने आया कि हत्या के दौरान सुमित और उसके दोस्त जसविंद्र ने कुलदीप की बेहरमी से हत्या कर दी। हत्या के दौरान सुमित ने कुलदीप के हाथ पकड़े और जसविंद्र ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को इतनी बर्बरता से अंजाम दिया गया कि पुलिस को शरीर पर कई घाव और गहरी चोटें मिलीं। जांच में सामने आया है कि जसविंद्र का क्रिमिनल रिकॉर्ड पहले से था और उस पर लूट, झगड़ा व हत्या प्रयास के 3 केस दर्ज हैं।

आरोपियों को गिरफ्तार किया है- डीसीपी 

डीसीपी प्रबीना ने बताया कि पुलिस ने नाबालिगा समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें लड़की को महिला सुधार घर भेज दिया गया है। वहीं आरोपी सुमित और उसके साथी जसविन्द्र को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है। मामले में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।