अंबाला। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सन 1857 के ‘प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम’ की पहली चिंगारी अंबाला छावनी से फूटी थी। हम सबके लिए गर्व की बात है कि हरियाणावासियों ने स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई और आज भी देश की रक्षा में हरियाणा का जवान तैयार रहता है।
हमारी सरकार ने युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये की एवं शहीदों के 410 आश्रितों को नौकरियां भी प्रदान की। वीर जवानों के साथ-साथ हमारी सरकार किसानों के हित में भी लगातार निर्णय ले रही है जिसके तहत प्रदेश में 24 फसलों की खरीद MSP पर की जा रही है।
आज रोहतक से स्वतंत्रता दिवस पर ‘विकसित भारत-विकसित हरियाणा’ बनाने के लिए कठोर परिश्रम करने का संकल्प लेने का आह्वान अपने हर परिवारजन से किया।