लोन लेकर युवती ने मोल ले ली मुसीबत, सड़क पर चलते हुए उठाने की मिली धमकी

0
SHARE

गुड़गांव: बैंक से लोन लेकर युवती ने अपने लिए मुसीबत लोन ले ली। इंस्टॉलमेंट न भर पाने पर रिकवरी एजेंट द्वारा न केवल उनका उत्पीड़न किया बल्कि उन्हें सड़क से उठा ले जाने की धमकी भी दे डाली। आरोप है कि रिकवरी एजेंट द्वारा उन्हें व उनके रिश्तेदारों को फोन कर गाली गलौज की जा रही है। इस बारे में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी। मामले की जांच में शामिल होने के लिए पुलिस ने आरोपी को बुलाया, लेकिन वह नहीं आया जिसके बाद भोंडसी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने बताया कि वह ग्लोबल पार्क सोसाइटी में रहती है। उन्होंने कुछ बैंकों से कर्ज लिया था। आर्थिक नुकसान होने के कारण वह कुछ समय से इंस्टॉलमेंट नहीं भर पाई। ऐसे में किश्त रिकवरी के लिए नागर नामक व्यक्ति उनके घर आया जिसने उनसे अभद्रता की। इतना ही नहीं आरोपी ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए उनकी अनुमति के बिना वीडियो भी बनाई।

आरोप है कि आरोपी ने उन्हें किश्त न भरने पर सड़क पर जाते हुए किडनैप करने की धमकी भी दी। इसके अलावा आरोपी ने उन्हें कई दिनों तक व्हाट्सएप मैसेज भेजकर व उनके रिश्तेदारों व दोस्तों को फोन कर परेशान करना शुरू कर दिया। आरोप है कि उसने रिश्तेदारों व दोस्तों की लिस्ट भी उन्हें भेजी और उन्हें फोन कर गाली गलौज की। पीड़िता ने बताया कि जब उसने इस बारे में बैंक से संपर्क किया तो पाया कि आरोपी बैक कर्मचारी नहीं बल्कि लोन रिकवरी करने वाली एजेंसी का कर्मचारी है जिसका असली नाम नीरज त्यागी है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने लोन रिफंड करने के लिए उसे देह व्यापार करने की सलाह तक दे डाली

आरोपी ने इतना ही नहीं लोन लेते वक्त जिन दो रेफरेंस के आरोपियों ने नंबर लिए थे उन दोनों रेफरेंस को फोन कर अभद्रता की। इस बारे में महिला ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को नोटिस देकर मामले की जांच में शामिल होकर सहयोग करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी थाने नहीं आया जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।