कैथल : कैथल जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक को दिनदिहाड़े पार्क से अगवा कर लिया गया। मामला बस स्टैंड और जवाहर पार्क इलाके का बताया जा रहा है। पीड़ित का नाम मनदीप है, जो कलायत के एक गांव का रहने वाला है।
मनदीप का आरोप है कि उसकी करीब चार साल से एक युवती लड़की से दोस्ती थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। 13 दिसंबर को बस स्टैंड पर दोनों की मुलाकात हुई, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।आरोप है कि सुष्मिता के साथ आए कुछ युवक मनदीप को जवाहर पार्क में बुलाकर वहां मारपीट करने लगे। जब लोगों की भीड़ जमा होने लगी तो आरोपियों ने उसे गाड़ी में डालकर अगवा कर लिया।
पीड़ित के अनुसार गाड़ी को सनी नामक युवक चला रहा था, जबकि लड़की अपने दो भाइयों और कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। रास्ते में मनदीप के साथ डंडों से पिटाई की गई और उसकी वीडियो बनाकर उससे जबरन बयान दिलवाया गया। बाद में लड़की ने खुद डायल 112 पर कॉल की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कलायत थाना पुलिस ने गाड़ी और कुछ आरोपियों को काबू कर लिया। घायल मनदीप को पहले कलायत अस्पताल और फिर रेफर करके कैथल के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे कुल छह चोटें बताई हैं। पुलिस ने मामले में धारा 115, 190, 191(3), 140(4) BNS और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, दो अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और लड़की से भी पूछताछ की जाएगी।

















