हरियाणा के सरकारी स्कूलों में आठवीं तक के बच्चों के लिए खास इंतजाम किया गया। सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के बच्चों को भोजन में अब हफ्ते में छह दिन 200 मिलीलीटर स्किम्ड फ्लेवर्ड (कम वसा युक्त) दूध दिया जाएगा। इससे पहले हफ्ते में तीन दिन ही दूध दिया जाता था। वहीं सप्ताह में एक बार पिन्नी भी दी जाएगी। स्कूलों में सप्ताह में दो दिन प्रोटीन युक्त मिल्क बार भी दिया जाएगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम-पोषण) योजना (पूर्व में मध्याह्न भोजन योजना) के तहत राज्य स्तरीय संचालन-सह-निगरानी समिति (एसएलएसएमसी) की बैठक गुरुवार को मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 665.65 करोड़ रुपये बजट को मंजूरी प्रदान किया गया। इस योजना का उद्देश्य प्रदेशभर में 15 लाख से अधिक बच्चों को लाभ देना है।