‘सरकार गुनहगारों को बचाने की कर रही कोशिश’, नैना चौटाला ने मनीषा मौत मामले में बीजेपी पर उठाए सवाल

SHARE

चरखी दादरी : जेजेपी नेत्री व पूर्व विधायक नैना चौटाला आज दादरी पहंची थी। यहां उन्होंने दादरी व बाढड़ा में जनसंपर्क किया तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान नैना चौटाला ने मनीषा मौत मामले में हरियाणा सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मनीषा की रहस्यमयी मौत के पीछे ज़रूर कोई गहरा राज़ छिपा है। जो लोग सच दिखाना चाहते हैं, उन्हें दबाया जा रहा है। इस सरकार मामले को दबा कर गुनहगारों को बचाने की कोशिश कर रही है। इस मामले में परिवार व मीडिया पर सरकार प्रेशर बना रही है।

उन्होंने कहा कि बच्चों के डॉक्टरों से मनीषा का पोस्टामार्टम करवा दिया। कैसे मनीषा मामले का विश्वास हो, सरकार गंभीरता से कार्रवाई करें। नैना चौटाला ने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं बल्कि ठोस कार्रवाई हो। मनीषा बन गई मिस्ट्री,  सरकार कोई भी कार्रवाई से बच रही है। बॉडी के साथ गड़बड़ हुई। सरकार अपराधियों को बचा रही है।

कुत्तों के लिए तो आदेश लेकिन बेटियों के लिए कुछ नहीं- नैना चौटाला

नैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा के सबसे कमजोर सीएम हैं,  बेटी बचाने में असफल रहे हैं। हर दिन एक बेटी की इज्जत खराब हो रही है। कुत्तों के लिए तो आदेश लेकिन बेटियों के लिए कुछ नहीं। हरियाणा में शिक्षा पर ग्रहण लगाया जा रहा है। सरकरा बच्चों को फ्री हैंड छोड रही है।