आगजनी से हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए ये आदेश

0
SHARE

चंडीगढ़ : हरियाणा में आगजनी की घटनाओं से नुकसान को लेकर सरकार गंभीर नजर आ रही है। जिसको लेकर सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश में हुई आगजनी की घटनाओं से फसलों या पशुओं सम्बंधित जान-माल का नुकसान हुआ तो ऐसे किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाएगा। सैनी ने सोमवार को सिविल सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में आदेश जारी किए।

इसके लिए प्रभावित किसानों को संबंधित उपायुक्तों के समक्ष आवेदन करने होंगे। प्रदेश में नुकसान से प्रभावित किसानों को आगामी फसलों की बुवाई के लिए बीज व खाद में मदद की जाएगी। सरकार ने सभी जिलों के डीसी को पत्र भेजा है। इस पत्र में मौजूदा गर्मी और कटाई के मौसम में राज्य में आगजनी को लेकर अपने जिलों में अग्नि सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया तंत्र को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

पशुधन हानि की भी भरपाई करेगी सरकार

उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन घटनाओं की रिपोर्ट ले और नुकसान का आकलन करें। इसके अलावा, कुछ स्थानों पर किसानों को पशुधन की हानि या कोई अन्य नुकसान भी हुआ है, उसकी भरपाई भी सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने  किसानों से अपील की कि वे उपायुक्त कार्यालय में जाकर अपने नुकसान के सम्बन्ध में आवेदन करें ताकि जल्द से जल्द मुआवजे का पैसा उनके खातों में डाला जा सके। किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।