चरखी दादरी: दादरी शहर की प्रेमनगर कॉलोनी में देर रात एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात सामने आई है. यहां दो चोरों ने बिजली ट्रांसफार्मर से तांबे की क्वायल (जिसे ट्रांसफार्मर का ‘दिल’ कहा जाता है) उसी को चुराकर फरार हो गए. चोरों की यह करतूत आसपास के लोगों ने कैमरे में कैद कर ली. अब वीडियो सामने आने के बाद लोगों के होश उड़ गए हैं.
60 मिनट में ट्रांसफार्मर खोलकर उड़ा ले गए ‘दिल’: दरअसल, शहर के प्रेमनगर कॉलोनी में लगे 16 केवी क्षमता के ट्रांसफार्मर को चोरों ने करीब एक घंटे में खोलकर उसकी कांसे की क्वायल निकाल ली और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. यह ट्रांसफार्मर करीब 70,000 रुपये का था. इस चोरी के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई.
चोरों का वीडियो आया सामने: वहीं, घटना के दौरान चोरों की सारी हरकतें आस-पास में रहने वाले लोगों ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि दो युवक रात के अंधेरे में ट्रांसफार्मर से तांबे की क्वायल निकाल रहे हैं.
निगम ने दी पुलिस को शिकायत: इधर, घटना की जानकारी मिलने पर बिजली निगम के एसडीओ गौरव कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस को शिकायत दी गई है. चोरी की पुष्टि हो चुकी है.निगम की ओर से पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.
जांच में जुटी पुलिस: शिकायत के बाद पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. पुलिस की मानें तो चोर ट्रांसफार्मर की संरचना और तकनीक से अच्छी तरह परिचित थे, तभी इतनी आसानी से चोरी को अंजाम दिया गया.
स्थानीय लोगों में नाराजगी: रिहायशी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से तांबा चोरी की यह घटना लोगों में दहशत और नाराजगी का कारण बन गई है. नागरिकों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है.

















