उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक शख्स ने अचानक रात को उठकर फांसी लगा ली. जब उसके छटपटाने की आवाज आई तो उसकी पत्नी उठी और उसने पति को फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा तो उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत पति को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पति की मौत हो चुकी थी. इसके मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गईं.
ये मामला महाराजगंज के सोनहा थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां के परसा खुर्द बुजुर्ग, दरियापुर जंगल गांव में रहने वाले राम गोपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी पत्नी सरोज यादव ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही और पति की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने राम गोपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
इस घटना से राम गोपाल के पड़ोसी भी हैरान रह गए. मृतक राम गोपाल की पत्नी सरोज ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका पति मजदूरी करता था. रोज की तरह वह काम से लौटा और खाना खाकर सोने के लिए चला गया. सरोज ने कहा कि हम दोनों एक जगह सो रहे थे, लेकिन पता नहीं वह कब उठे और जब आधी रात को छटपटाने की आवाज आई तो मेरी एकदम से आंख खुली. सरोज ने छत पर जाकर देखा तो राम गोपाल पंखे पर लाइट वाले केबल का गले में फंदा लगाकर लटके हुए थे. मैंने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के आधार पर ये एक आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पूछताछ की जा रही है. हालांकि, अभी तक आत्महत्या करने की क्या वजह थी. इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.