स्वस्थ एवं स्वच्छ पर्यावरण के बिना मानव समाज की कल्पना भी अधूरी है: हर्षदीप डुडेजा

331
SHARE

स्वस्थ एवं स्वच्छ पर्यावरण के बिना मानव समाज की कल्पना भी अधूरी है: हर्षदीप डुडेजा
भिवानी हलचल 05.06.2021

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भाजपा के स्थानीय निकाय के जिला संयोजक व पार्षद हर्षदीप डुडेजा ने भिवानी में पौधा रोपण करते हुए कहा आज के दिन हम सब मिलकर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लें। जलाशयों को प्रदूषण मुक्त रखें व अधिक से अधिक पौधे लगायें।
हर्षदीप ने कहा हम शहरी इलाकों में पेड़ पौधे लगाकर व अपने घरों में बगीचे विकसित कर तथा प्रदूषण को नियंत्रित करके हम पारिषितिक तंत्र को सवल और सुद्रण कर सकते हैं।
ग्रामीणपरिवेश को भी अधिक से अधिक पेड़ लगाकर, अधिक से अधिक तालाबों को खोद कर वर्षा जल का संरक्षण करके व नदियों तालाबों की सफाई करके हराभरा और ईको फ्रेंडली बना सकते हैं।
पर्यावरण संरक्षण का क्या महत्व है, कोरोना महामारी ने हमें अच्छी तरह समझा दिया है। इस दौरान जिस कृत्रिम ऑक्सिजन के लिए लोग तड़फते रहे और हमारे आस पास के व देशभर में बहुत सारे लोग अपनी जान से भी हाथ धो बैठे, वह ऑक्सिजन हमें पेड़ पौधों से मुफ्त में मिलती है।
उन्होंने आगे कहा की अब हमें ये अहसास हो जाना चाहिए की जब तक पर्यावरण है,तभी तक हम हैं। पर्यावरण के बिना हमारा कोई अस्तित्व संभव नहीं है।
बढ़ता हुआ तापमान,प्रदूषित हो रहा वायुमंडल एवं घटता हुआ जलस्तर आज सभी जीवधारियों के अस्तित्व के लिए चुनौती बनता जा रहा है।पर्यावरण ने हमें बहुत कुछ दिया है, आज के दिन हम सबको पर्यावरण के सम्मान और इसकी रक्षा करने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिये ।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर आप सभी को अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय दुआ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक अँचल अरोड़ा ,दी भिवानी वेलफ़ेयर एसोसिएशन के उपप्रधान संजय कक्कड़ व एससी अग्रवाल गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।