भिवानी। जिले में पिछले साल के मुकाबले लिंगानुपात 919 से बढ़ कर 926 पहुंच गया है। इस आंशिक सुधार के बावजूद भी 87 गांव रेड जोन में हैं, जहां लिंगानुपात 800 से कम है। इस कारण प्रशासन ने भी लिंगानुपात सुधार के लिए बुधवार को डीसी साहिल गुप्ता की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में स्टैंडिंग कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की।
उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध रूप से एमटीपी किट की बिक्री नहीं होनी चाहिए। डीसी ने प्रत्येक सीएचसी के प्रभारी से उनके तहत आने वाले गांवों में लिंगानुपात की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली और लिंगानुपात कम होने के कारण पता करने के निर्देश दिए। वहीं डीसी ने ड्रग कंट्रोलर को सप्ताह में कम से कम एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि जिला में वैध सेंटर के अलावा कहीं भी किसी मेडिकल स्टोर या अन्य किसी जगह पर एमटीपी किट मिलती है तो वह गैरकानूनी है। विभाग द्वारा इसके लिए पूरी निगरानी बरती जा रही है। सिविल सर्जन ने बताया कि लिंगानुपात में सुधार को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सहेली योजना बनाई है। योजनानुसार सहेली द्वारा महिला को गर्भपात नहीं करवाने के लिए समझाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर को सहेली का नाम दिया गया है। बैठक के दौरान डीएसपी अनूप कुमार के अलावा जिलाभर के चिकित्सा संस्थाओं के प्रभारी मौजूद रहे।

















