जिला प्रशासन ने की शहरवासियों से प्रशासन का सहयोग देने की अपील
भिवानी।
शहर की सुंदरता को चार-चांद लगाने की कवायद में जिला प्रशासन के प्रयासों का असर साफतौर नजर आने लगा है। शहर के चौराहे दीपावली की तरह दूधिया रोशनी में रोशन होने लगे हैं। ऐसे में छोटी काशी को ‘सिटी ब्यूटीफुल’ बनाने की कवायद रंग लाने लगी है। इसी बीच उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने की प्रयास में जिला प्रशासन का सहयोग करें और जो प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं, उनको किसी प्रकार से नुकसान न होने दें।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन शहर को गंदगी से मुक्त कर सुंदर बनाने की विशेष योजना बनाई गई है। शहर में स्वच्छता अभियान में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है, जिसमें उपायुक्त ढिल्लो की अपील पर कुछ संस्थाएं सहयोग के लिए आगे भी आई हैं। नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर में मुख्य जगहों से गंदगी का उठान कर वहां पर बैंच लगाए गए हैं और लोगों से इधर-उधर कचरा नहीं डालने की अपील की जा रही है।
इसके साथ ही उपायुक्त ढिल्लो ने शहर के प्रमुख चौराहों को नया स्वरूप देने की योजना बनाई है, जिस पर कार्य शुरु हो चुका है। इसी कड़ी में शहीद भगत सिंह चौक पर दुधिया लाईट लगाई गई हैं, जिसकी शौभा शाम के वक्त देखते ही बनती है। इसी प्रकार से हांसी रोड़ पर आईटीआई के पास मोड हुडा सेक्टर मोड़ पर भी दोनों तरफ दूधिया रंग की लाईट लगाई गई हैं, जो कि शहर को ‘सिटी ब्यूटीफल’ बनने की कवायद में एक इशारा कर रही हैं। जिला प्रशासन ने तोशाम बाईपास चौक, लाला लाजपत राय चौक और घंटाघर चौक को प्रथम चरण में लिया है, जहां पर सौंदर्यकरण का कार्य किया जाना है। सौंदर्यकरण के दौरान यहां पर स्थापित स्वतंत्रता सेनानियों को प्रतिमाओं को एक बार हटाकर सुरक्षित रखा जाएगा और इसे बाद में यहीं स्थापित कर दिया जाएगा। शहर को नया लुक देने की कवायद में ही प्रशासन द्वारा हुडा पार्क में वी लव भिवानी के नाम से एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था,जिसे शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था, अब प्रशासन द्वारा इसे एक बार से ठीक करवाया जा रहा है।
शहर की सौंदर्यकरण में शहरवासी जिला प्रशासन का सहयोग करें: ढिल्लो
इस बारे में उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि भिवानी शहर को नया स्वरूप देकर सुंदर बनाने की योजना है, जिसके तहत प्रमुख चौराहों पर लाईटें लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर बनाने व इसे स्वच्छ रखने में नागरिकों का सहयोग बहुत जरूरी है। नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझकर सरकारी संपत्ति का नुकसान न पहुंचाने दें।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal