पानीपत : पानीपत के आजाद नगर एवं अनाज मंडी में निर्माणाधीन अंडरपास ने एक 51 वर्षीय व्यक्ति की जान ली। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कल शाम 6 बजे विपिन अपने परिवार के लिए सब्जी मंडी से सब्जी लेने के अपने घर राज नगर में जा रहा था। कुछ देर पैदल चलने के बाद भयंकर गर्मी में राहत पहने के लिए निर्माणाधीन अंडर पास के सहारे खड़े होने का प्रयास किया तो एक दम से ही पीछे गहराई होने के कारण अंदर गिर गए, जिससे मौके पर ही विपिन की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि विपिन के परिवार की हालत काफी दयनीय है उनके परिवार में 4 लड़के और 1 लड़की है। परिवार का पालन पोषण पिता विपिन ही किया करते थे, जिससे परिवार को काफी नुकसान हुआ है। मृतक विपिन के बेटे राहुल ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द इस अंडरपास का निर्माण कराया जाए ताकि आगे कोई ऐसा हादसा न हो। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर सर्व परिजनों के हवाले कर दिया है और आगामी कार्रवाई में जुट गई है