थाने के लॉकअप में हत्या आरोपी ने की आत्महत्या, कंबल की मदद से लगाया फंदा

SHARE

रेवाड़ी :  हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या के आरोप में गिरफ्तार सुलतानपुर निवासी विनोद ने रविवार को मॉडल टाउन थाने के लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं दूसरा आरोपी शन्नी यादव पास में सोता रहा। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, विनोद ने लॉकअप में दिए गए कंबल को उधेड़कर लोहे की जाल में फंदा बना आत्महत्या कर ली।

जोनपुर निवासी राकेश हत्याकांड में विनोद और शन्नी को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने दोनों को पुलिस रिमांड पर भेजा था। देर रात दोनों आरोपी मॉडल टाउन थाने के लॉकअप में रखे गए थे। इसी दौरान विनोद ने फांसी लगाकर जान दे दी।

पुलिस के अनुसार, 3 सितंबर को राकेश की उसके साथियों विनोद और शन्नी ने मिलकर हत्या कर दी थी। तीनों एक ही कमरे में रहते थे और किराए का कमरा खाली करने को लेकर विवाद हुआ था। शराब पीने के बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर राकेश की हत्या कर दी। डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी थी। लेकिन अगले ही दिन आरोपी विनोद ने लॉकअप में आत्महत्या कर ली।

घटना के बाद पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। नियमों के अनुसार, पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

लॉकअप में आरोपी की आत्महत्या ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर थाने के भीतर ऐसी स्थिति कैसे बनी और पुलिस किस हद तक लापरवाह रही।