सांप डसने से नहीं, गला घोंटकर की थी हत्या; पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज

SHARE

यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर जिले के थाना बिलासपुर क्षेत्र में फरवरी महीने में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शुरुआत में परिजनों द्वारा सांप के काटने से मौत की बात कही गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आई कि महिला की मौत गला दबाने से हुई थी।

बिलासपुर डीएसपी हरविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के परिजनों ने शुरुआत में पुलिस को सांप के काटने की जानकारी दी थी। इसके बाद महिला का पोस्टमार्टम करवा कर बिसरा जांच के लिए भेजा गया। जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी।

डीएसपी के अनुसार, ससुराल वालों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतका की टांग पर चूड़ी से सांप के काटने जैसे निशान बना दिए थे, ताकि यह मामला एक हादसा लगे। लेकिन मेडिकल जांच से हत्या की पुष्टि हो गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए मृतका के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान तीनों ने गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है।

डीएसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मृतका का अपने पति से झगड़ा होता रहता था और उसे दहेज को लेकर परेशान किया जा रहा था। मृतका के मायके पक्ष ने भी ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद गहराई से जांच की गई और यह खुलासा हुआ।