सिर पर चोट मारकर भांजे ने की मामा की हत्या

SHARE

गुड़गांव: विवाद में एक भांजे ने अपने ही मामा की सिर पर चोट मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पहले आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन बाद में उसने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस की मानें तो अभी मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से गोंडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले बद्रीनाथ गांव नाहरपुर में लड़की गोदाम में काम करते थे। करीब एक महीने पहले बद्रीनाथ का भांजा भी इसी लकड़ी गोदाम पर आया था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद भांजे ने अपने मामा के सिर पर चोट मारकर उसकी हत्या कर दी।

इसकी सूचना जब पुलिस को लगी और पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने पहले पुलिस को गुमराह किया। पुलिस की मानें तो पहले भांजे ने बताया कि वह सुबह किसी काम से गया था। जब वापस आया तो उसका मामा लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। भांजे की इस कहानी पर पुलिस को यकीन नहीं हुआ और जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या किए जाने की वारदात को स्वीकार किया। हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि आरोपी ने वारदात को अंजाम क्यों दिया।

पुलिस की मानें तो आरोपी को हिरासत में लिया गया है। देर शाम तक मामला दर्ज नहीं किया गया था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।