हिसार में परिवार के इकलौते बेटे की हत्या, तेजधार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट

SHARE

हिसार: हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हिसार से सामने आया जहां तेजधार हथियारों से हमला कर होटल संचालक की हत्या कर दी गई।

मृतक की पहचान पारस उर्फ दीक्षित के रूप में हुई है। वह कैंप चौक के पास स्थित होटल चलाता था। दिक्षित 12 क्वार्टर के देव वाटिका का रहने वाला था। मृतक दिक्षित करीब 25 साल का था। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था और दो बहनें है।

जानकारी के अनुसार शुरू में हमलावर पारस के साथ होटल में जाकर मारपीट करते हैं। उस दाैरान पारस उनसे किसी न किसी तरह बचकर भाग जाता है और बाद में वह उसका पीछा करते हैं। होटल से कुछ दूरी पर हमलावर हथियारों से वार कर उसे मौत के घाट उतारते हैं। पुलिस ने भी हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। होटल व आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।