‘निकम्मा हो चुका है विपक्ष’, सुनीता दुग्गल ने ओपोजिशन पर साधा निशाना

SHARE

फतेहाबाद : फतेहाबाद बीजेपी कार्यालय में सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने की प्रेस वार्ता की। जिसमें प्रदेश में खाद की समस्या को लेकर सुनीता दुग्गल ने कहा कि जल्द इसका समाधान किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस बारे में कृषि मंत्री से बात की जाएगी। वहीं विपक्ष को निकम्मा बताते हुए पूर्व सांसद ने जमकर निशाना साधा।

पूर्व सांसद दुग्गल ने कहा कि पिछली बार बाढ़ की वजह से फतेहाबाद के कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ था। इसलिए मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं। बाढ़ से बचने के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट रखा गया है। विपक्ष के सवाल पर सुनीता दुग्गल ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से निकम्मा हो चुका है। रतिया के विधायक पर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वह घर से बाहर ही नहीं निकलते। रतिया की समस्या को लेकर लोग उनसे मिलते हैं और बीजेपी के कार्यकर्ता जनता की समस्याओं का समाधान करवाने में जुटे हुए हैं।