Tuesday, August 19, 2025

फर्जी सिम बेचने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा, जांच में खुले कई बड़ा राज

SHARE

नूंह। नूंह में साइबर ठगी से जुड़े एक युवक को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपित मोहम्मद सैफ 18 वर्ष पुन्हाना क्षेत्र के गांव सिहरी का रहने वाला है। आरोपित साइबर ठगों को मोबाइल , फर्जी सिम, फर्जी अकाउंट और फर्जी एटीएम कार्ड कमीशन पर उपलब्ध कराने और बेचने का काम करता था।

पुलिस के अनुसार एक टीम अडबर चौक नूंह पर मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि मोहम्मद सैफ फर्जी सिम और मोबाइल लेकर साइबर अपराधियों को बेचने के लिए नूंह-होडल रोड डुंडाहेड़ी गांव के पास खड़ा है।

सूचना के आधार पर टीम बताए गए स्थान पर छापे की कार्रवाई की। मौके से एक युवक को का पकड़े लिया। तलाशी के दौरान आरोपित युवक से एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसमें एक सिम लगी हुई थी। मोबाइल में संदिग्ध चैट, पे-टीएम अकाउंट, व्हाट्सएप लागिन और कई आमजन की आईडी व फोटो मिलीं।

इसके अलावा मोबाइल के पीछे टेप में एक और फर्जी सिम भी बरामद हुई। आरोपित के विरूद्ध साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपित को सोमवार को अदालत में पेश कर किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।