राहुल फाजिलपुरिया की रेकी करने वाले का गुड़गांव में एनकाउंटर

SHARE

गुड़गांव : राहुल फाजिलपुरिया की रेकी करने वाले का गुड़गांव पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। आरोपी सिरसा का रहने वाला रमनदीप उर्फ पेट्रोल के पैर में गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पर एक दर्जन से भी ज्यादा संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं जिनमें वह वांछित चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त हथियार सहित बाइक भी बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक, अपराध शाखा मानेसर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि संगीन वारदातों में प्रयुक्त एक आरोपी मानेसर से पचगांव की तरफ जाएगा। सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने नाकाबंदी की। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आते दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा और बाइक सहित गिर गया। पुलिस के मुताबिक, पास ही मौजूद वह किसी पत्थर आदि का सहारा लेकर पुलिस पर फायरिंग करने लगा। इसी पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग करते हुए उसके पैर में गोली मारी और काबू कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती सहित अन्य संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें से ज्यादातर मामलों में वह भगोड़ा घोषित है और जिनमें उसकी गिरफ्तारी हुई थी उनमें गिरफ्तारी के बाद जमानत पर आने के बाद वह वापस जेल नहीं गया। इन सभी मामलों में उसकी तलाश थी।

प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी पिछले दिनों सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुए हमले में रेकी करने का आरोपी है। उसने कई बार राहुल फाजिलपुरिया की रेकी कर शूटरों को इसकी इंफोरमेशन दी थी। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी की अस्पताल से छुट्टी होने का इंतजार कर रही है। अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि हाल ही में एसपीआर रोड पर हुए रोहित शौकीन मर्डर मामले में भी पूछताछ की जाएगी।