हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन की बदल गई तस्वीर, पीएम ने किया उद्घाटन

SHARE

पीएम मोदी ने आज हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली रेलवे स्टेशन (Dabwali Railway Station) का वर्चुअली उद्घाटन किया। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर के दौरे पर है। यहां से उन्होंने 103 रेलवे स्टेशनों को वर्चुअली उद्घाटन किया

रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन पर 13.22 करोड़ रुपये का हुआ खर्च

बता दें डबवाली रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत अपग्रेड किया गया है। इस रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन पर 13.22 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस अपग्रेड में फैसिलिटीज बढ़ाई गई हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे। उन्होंने कहा कि रेलवे भारतीयों के लिए एकता की पहचान है। इससे गरीब और अमीर एकसाथ यात्रा करते हैं। इसे बढ़ावा देने की जरूरत है।

डबवाली रेलवे स्टेशन पर दिखाया गया लाइव

कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए डबवाली रेलवे स्टेशन (Dabwali Railway Station) पर व्यवस्था की गई। इसको लेकर रेलवे से चीफ इंजीनियर सीमा शर्मा, केजीएम ललित महेश्वरी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे हुए हैं। पुलिस प्रशासन ने भी रेलवे स्टेशन पर बैरिकेडिंग कर सख्ती कर दी है।

स्टेशन पर मिलेगी ये सुविधा

अमृत भारत योजना के तहत डबवाली स्टेशन को आधुनिक स्वरूप देने के लिए एसी वेटिंग रूम, वीआईपी रूम, नया बुकिंग ऑफिस का निर्माण, दिव्यांगजनों के लिए फ्रेंडली टॉयलेट, सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार किया गया है। एंट्री, एग्जिट, पोर्च, पार्किंग, लैंडस्केपिंग तथा मौजूदा भवन का फेस लिफ्ट शामिल हैं।

वहीं वेटिंग हॉल का नवीनीकरण, यात्रियों के लिए सूचना प्रणाली का उन्नयन, नई फर्नीचर की व्यवस्था, आकर्षक चित्रकारी के साथ-साथ पिछले 62 वर्षों से स्टेशन पर जल सेवा कर रही सतगुरु प्रताप सिंह जल सेवा समिति की ओर से आरओ पानी भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। बता दें कि डबवाली का रेलवे स्टेशन अंग्रेजों के जमाने का बना है, जिसकी पुरानी सूरत अभी भी बरकरार है।