पुलिस अधिकारी की बदमाशों को खुली चेतावनी, बोले– सरेंडर करो, वरना धरती भी पड़ जाएगी छोटी

SHARE

 हरियाणा पुलिस के एसपीओ (Special Police Officer) अनुराग लथवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रदेश के बदमाशों को 20 नवंबर तक आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दे रहे हैं। वीडियो में अनुराग लथवाल कहते हैं कि सभी टॉप अपराधी नजदीकी थानों या चौकियों में सरेंडर कर लें, वरना पुलिस पाताल से भी ढूंढ निकालेगी। अब बदमाशों को धरती और समुद्र भी छोटे पड़ जाएंगे।

दरअसल, डीजीपी ओपी सिंह ने राज्य में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए “ऑपरेशन ट्रैकडाउन” शुरू किया है। इस अभियान के तहत गंभीर अपराधों में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस का यह सख्त संदेश प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।