स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था वेश्यावृति का धंधा, तीन युवतियों समेत पांच गिरफ्तार

152
SHARE

नरवाना में स्टेडियम के सामने जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर चल रहे स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर से तीन लड़कियों समेत पांच लोगों को काबू किया है। पकड़े गए पांचों लोगों के खिलाफ पुलिस ने वेश्यावृति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नरवाना स्टेडियम के सामने जींद पटियाला नेशनल हाईवे पर स्पा सेंटर की आड मे देह व्यापार का कारोबार होता है। जिसके आधार पर शहर थाना नरवाना प्रभारी धर्मबीर के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया और एक पुलिस कर्मी को फर्जी ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर पर भेजा गया। रेट तय होने के बाद इशारा मिलते ही टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की तो एक युवक एक युवती के साथ संदिग्ध हालात में पाया गया। युवक की पहचान गांव उझाना निवासी विक्रम उर्फ विक्की के रूप में हुई।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal