भर्ती रैली का आयोजन 4 से 14 नवंबर तक भिवानी के भीम स्टेडियम में

20
SHARE
भिवानी।
सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल के संदीप ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत जिला महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी और भिवानी जिलों के ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गए हैं। उम्मीदवार ज्वाइंनआर्मी वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
निदेशक कर्नल संदीप ने बताया कि ये फिजिकल टेस्ट जिला भिवानी में स्थित भीम स्टेडियम 04 नवंबर से 14 नवंबर के बीच किया जाएगा। पात्र युवा निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचकर इस भर्ती रैली में भाग लें। उन्होंने बताया कि युवाओं को (फिजिकल में)अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी, कम से कम 6 और अधिकतम 10 चिनअप्स करने होंगे, 9 फीट डिच को पार करना होगा, जिग जैग बैलेंस करना होगा। उन्होंने बताया कि 04 नवंबर को अग्निवीर टेक्निकल के लिए जिला महेंद्रगढ़, रेवाडी, चरखी दादरी और भिवानी जिलों के सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों का फिजिकल होगा। उन्होंने बताया कि 5 नवंबर को अग्निवीर ओए/एसकेटी और अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए जिला महेंद्रगढ़, रेवाडी, चरखी दादरी और भिवानी जिलों के सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों का फिजिकल होगा। इसी प्रकार से 06 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए जिला महेंद्रगढ़ और रेवाडी के तहसील नांगल चौधरी, बावल, दाहिना, नाहर और पाल्हावास के अभ्यर्थियों का फिजिकल होगा। उन्होंने बताया कि 07 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए जिला महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी के तहसील बाढड़ा, नारनौल और सतनाली के अभ्यर्थियों का फिजिकल होगा।
उन्होंने बताया कि 8 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए जिला महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और चरखी दादरी के तहसील चरखी दादरी, कोसली और अटेली के अभ्यर्थियों का फिजिकल होगा। उन्होंने बताया कि 09 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए जिला रेवाड़ी और भिवानी के तहसील रेवाडी और लोहारू के अभ्यर्थियों का फिजिकल होगा।
उन्होंने बताया कि 10 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला भिवानी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के तहसील बवानी खेड़ा, महेंद्रगढ़, धारूहेड़ा और मनेठी के अभ्यर्थियों का फिजिकल होगा। उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला भिवानी और महेंद्रगढ़ की तहसील कनीना, सिवानी और तोशाम के अभ्यर्थियों का फिजिकल होगा। 12 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला भिवानी और चरखी दादरी के तहसील बौंदकलां, भिवानी और बहल के अभ्यर्थियों का फिजिकल होगा। उन्होंने बताया कि जो युवा फिजिकल टेस्ट को पास करेंगे, उन्हीं अभ्यर्थियों का अगले दिन मेडिकल टेस्ट होगा। भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल संदीप ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे ज्वाइन आर्मी वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करे और निर्धारित तिथि व समय पर अपना-अपना फिजिकल दें। अगर किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होती है वे तुरंत भर्ती कार्यालय चरखी दादरी से संपर्क करें।
भर्ती रैली में फिजिकल के लिए अभ्यार्थी लेकर आएं सभी जरूरी दस्तावेज
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल के संदीप ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी और भिवानी जिलों के ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षण हेतू प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। फिजिकल के दौरान उम्मीदवार अपने साथ दसवी एवं बारहवीं पास की अंकतालिका, मूल निवास स्थायी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र (केवल नायब तहसीलदार/ तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन जारी किया हुआ होनी चाहिए) उम्मीदवारों को एफिडेविट (भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार), 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, अविवाहित होने का प्रमाण-पत्र, टेक्निकल अभ्यर्थियों के लिए टेक्निकल शिक्षा में प्रमाण-पत्र (नाईलेट या आईटीआई से हो), एनसीसी प्रमाण-पत्र, वैद्य खेल कूद प्रमाण-पत्र और जिन उम्मीदवारों के पिताजी सेवानिवृत या सेवारत हैं वे उम्मीदवार ‘रिलेशनशिप सर्टिफिकेट’ एवं ‘डिस्चार्ज बुक’ की कॉपी निर्धारित तिथि को फिजिकल के समय जरूरी अपने साथ लेकर आएं।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal