यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स का रिजल्ट हुआ जारी

18
SHARE

UPSC Mains Result 2024: जारी हुआ

(UPSC )यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स का रिजल्ट, यहां देखें परिणाम इंटरव्यू की तारीखें फिलहाल घोषित हीं की गई हैं। आयोग जल्द ही इसकी सूचना वेबसाइट पर जारी करेगा। नतीजों के अलावा, UPSC ने शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम भी जारी किए हैं. सफल उम्मीदवार  अपना रिजल्ट यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) मेन्स 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. CSE मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं।
मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी अब अगले चरण पर्सनालिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू में शामिल होंगे. UPSC सीएसई तीन चरणों में आयोजित की जाती है: प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार. UPSC CSE प्रीलिम्स 2024 की परीक्षा 16 जून को आयोजित की गई थी। इसके बाद मुख्य परीक्षा (Mains) 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर, 2024 को आयोजित की गई थी।