सिरसा : सिरसा में बुर्ज करमगढ़ और पनिहारी के बीच में घग्गर का रिंग बांध टूट गया है, जिससे सैकड़ो एकड़ धान और नरमे की फसल जल मग्न हो गई है। ग्रामीणों का कहना है की पनिहारी पुल से गांव तक की सड़क पर मिट्टी डालकर बांध को मजबूत किया जा रहा है ताकि पुल के दूसरी तरफ की ओर की फसल व ग्रामीण इलाकों को बचाया जा सके। लगातार हो रही बारिश के चलते मिट्टी के बांध बनाने के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली से बांधों पर मिट्टी डालकर बांध मजबूत किया जा रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले नेजाडेला और झोरड़ नाली के निकट भी रिंग बांध टूट गया, जिससे सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है।
पनिहारी गांव के निवासी गुरजंट सिंह और तेजभान बांधने बताया कि सुबह गांव संघर के निकट घग्गर नदी का अंदरूनी बांध टूटा है। इससे लगातार फसले चपेट में आ रही हैं। इस बांध के टूटने से पनिहारी ,संग्घर और फरमाई गांव की गरीब 2000 एकड़ जमीन जल मग्न हो गई है इससे धान में कपास की फ़सले पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं ग्रामीण क्षेत्रों को बचाने के लिए अब पक्के बंदों पर मिट्टी डाली जा रही है अगर बारिश के कारण कहीं भी पक्के बाद में रिसाव होता है तो अब ग्रामीण क्षेत्र चपेट में आने से नहीं बच पाएंगे।