भिवानी। मौसम में लगातार बदलाव और बढ़ती ठंड ने बुजुर्गों और हृदय रोगियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी जारी कर दी है। पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज के फिजिशियन डॉ. यतिन गुप्ता के अनुसार सर्दियों में खून में गाढ़ापन बढ़ जाता है जिससे हृदय रोगियों के लिए खतरा अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि बीपी, शुगर और हृदय से जुड़ी बीमारियों वाले मरीजों को अपने खानपान और दैनिक दिनचर्या में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
उन्होने कहा कि उम्रदराज लोगों में तनाव और उच्च रक्तचाप बढ़ सकता है। इस मौसम में अत्यधिक चीनी, मीठा, तेलीय और जंक फूड तथा नमक की अधिक मात्रा हृदय और शुगर रोगियों के लिए हानिकारक है। ठंड के कारण दिल की धमनियों पर भी असर पड़ता है इसलिए सावधानी जरूरी है।

















