यात्रियों से भरी बस को RTO ने किया जब्त, रातभर परेशान रहे महिलाएं-बच्चे सहित सभी यात्री

0
SHARE

करनाल : लुधियाना से उत्तर प्रदेश जा रही डबल डैकर बस को करनाल में शुक्रवार रात RTO ने जब्त कर लिया। जिसमें सवार करीब 100 से अधिक यात्री रात भर परेशान रहे, जो कि सभी यूपी और बिहार के रहने वाले हैं। कल शाम से ही ये बस करनाल आरटीओ दफ्तर में खड़ी है। बताया जा रहा है कि बस के कागजात पूरे न होने और टैक्स न भरने के कारण रोका गया है।

बस में सवार यूपी के रहने वाले यात्री सौरभ ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह लुधियाना से यूपी के बहराइच जिले में अपने घर जा रहे थे सौरभ ने बताया बस में करीब 100 से अधिक लोग सवार हैं, जिनमें छोटे बच्चे और महिलाएं भी मौजूद हैं। जब कल शाम करनाल करीब 7 बजे करनाल पहुंचे तो आरटीओ अधिकारियों ने बस को रुकवा लिया और टैक्स ने भरने के कारण बस को रोक लिया। बस के साथ अन्य लोग सभी भाग गए सिर्फ चालक ही रुका हुआ है।

बस की गलती हमें क्यों दी जा रही- यात्री

सौरभ ने बताया कि कल से यहां भूखे-प्यासे रुके हुए हैं। इनमें बच्चों और महिलाओं को और भी दिक्कत हो रही है। सौरभ ने कहा कि हमने तो बस चालक को टिकट के पैसे दिये हैं अगर बस की समस्या है तो उसे हम क्यों भुगतें। उन्होनें प्रशासन से कहा कि या तो किसी और बस से हमें घर पहुंचाया जाए या फिर हमें पैसे लौटाएं जाऐं।