फतेहाबाद : फतेहाबाद जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बता दें कि इस कार्रवाई में पुलिस की स्वान टीम (डॉग स्क्वाड) और स्वेट कमांडो दस्ते की संयुक्त कार्रवाई ने एक घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोलियों का जखीरा बरामद किया। यह कार्रवाई गांव गोरखपुर में की गई।
जांच के दौरान डॉग स्क्वाड के प्रशिक्षित स्वान ‘जैक’ और ‘रैम्बो’ ने सूंघ कर संदिग्ध घर की पहचान की। उनकी सूझबूझ और तत्परता के कारण कमांडो दस्ते को मौके पर तत्काल कार्रवाई करने का अवसर मिला।
टीम ने जब संदिग्ध घर की सारी जगह से तलाशी ली, तो वहां से बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए। एक दोनाली अवैध बंदूक सहित 14 जिंदा कारतूस, एक अवैध पिस्तौल टू-टू मेन्युफैक्चर सहित 12 जिंदा कारतूस और 12 खोल, एक नाजायज पिस्तौल 315 बोर सहित 14 जिंदा कारतूस, 1 खोल और एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर और साथ ही 20 लीटर लाहन (कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त पदार्थ) भी बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि घर का मालिक पुलिस को देखकर भाग गया है। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस नेजल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करेगी।

















