खाद की किल्लत बढ़ी, सिंचाई का काम ठप पड़ा

SHARE

जूई। क्षेत्र में खाद (यूरिया) की किल्लत से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खाद उपलब्ध न होने के कारण किसान गेहूं व सरसों की फसल में पहला पानी कोर नहीं लगा पा रहे। इससे फसल के खराब होने का खतरा बढ़ गया है। किसानों ने प्रशासन से जल्द खाद उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई है ताकि समय पर सिंचाई की जा सके।

किसान वाशुदेव, बृजेश, इंद्रपाल, मिरसिंह, राजबीर ने बताया कि गेहूं की बिजाई को 20 दिन से अधिक समय हो चुका है जबकि सरसों की बिजाई को 40 दिन से ज्यादा हो गए लेकिन बाजार में खाद न होने से सिंचाई अटकी पड़ी है। किसानों का कहना है कि खाद न दुकानों पर मिल रही है और न ही पैक्स में उपलब्ध है। ऐसे में समय पर पानी न लगने से फसल पर बुरा असर पड़ सकता है। किसानों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द खाद की आपूर्ति नहीं हुई तो उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा। कड़ी मशक्कत के बाद बिजाई की गई लेकिन खाद की कमी ने सबसे बड़ा संकट खड़ा कर दिया। हर किसान रोज उम्मीद में दुकानों के चक्कर काट रहा है लेकिन कहीं खाद नहीं मिल रही।

खाद के लिए डिमांड भेजी

जूई पैक्स प्रबंधक महेंद्र शर्मा और आनंद सांगवान ने बताया कि यूरिया खाद की डिमांड पहले ही भेजी जा चुकी है। पैक्स में रोजाना किसानों की भीड़ लगी रहती है। किसानों को खाद की जरूरत है। पैक्स के अंतर्गत आने वाले 28 गांवों में किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जैसे ही खाद पहुंचेगी तुरंत वितरण शुरू कर दिया जाएगा।