SIT ने क्राइम सीन की दो घंटे तक जांच की, लाढ़ौत गांव के CCTV कैमरे भी किए खंगाल

SHARE

रोहतक :  एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या के मामले में गठित एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को टीम लादौत स्थित राखेत के कोठड़े पर मौके का मुआयना करने पहुंची। क्राइम सीन रीक्रिएट करने के अलावा लादीत गांव तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। पुलिस ने एसआईटी को फेस की फाइले सौंप दी है।

बुधवार को एसआईटी गांव लाड़ीत पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस अधिकारियों के साथ टीम ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया। यहां घटना के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए घटना के सबसे पहले गवाह रहे जिलेदार सिंह के बयान दर्ज किए। गवाह ने टीम को पूरी घटना से अवगत कराया।

इसके अलावा एएसआई संदीप लाठर के आने, उसकी किसी तरह की अन्य गतिविधि, किसी के मिलने या अन्य जरूरी तब्य जुटाने के लिए बारीकी से अध्ययन किया जाएगा। एसआईटी ने यहां करीब दो घंटे तक छानबीन की। इसके बावजूद अब तक गोली का खोल नहीं मिला है।

पुलिस की साइबर टीम संदीप के मोबाइल फोन का डाटा खंगालने में जुटी है। इसमें किन लोगों से आखिरी बार बात हुई व अन्य जरूरी सवालों के जवाब तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। फॉरेंसिक रिपोर्ट को लेकर भी पुलिस के प्रयास जारी हैं। इसके आधार पर ही मामले की जांच आसान हो सकती है इसलिए पुलिस को रिपोर्ट का इंतजार है।