यमुनानगर: यमुनानगर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सुंदरनगर कालोनी में आशीष (17) ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक आशीष ने हाल ही में 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। उसका एक बड़ा भाई भी है जो मास्टर की डिग्री कर रहा है। परिवार में किसी तरह से कोई दिक्कत नहीं थी।
बताया जा रहा है कि आशीष रात में पिता के पास ही सोता था। बुधवार की शाम को वह पड़ोस में अपने दोस्त के पास गया हुआ था। वहां से लौटकर आया और रात को अलग कमरे में सोया। जब सुबह उसकी मां उठाने गई तो वह फंदे पर लटका हुआ था। अर्जुन नगर पुलिस चौकी प्रभारी बलदेव सिंह ने बताया कि परिवार ने मानसिक परेशानी में छात्र के आत्महत्या करने की बात कही है।