निसिंग। गांव बालू और बहलोलपुर के पृथ्वी और पारशर तीर्थ पर चल रहे विकास कार्यों का शनिवार को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की टीम ने दौरा किया। भाजपा नेता अमनदीप शर्मा व जयनारायण गुप्ता के साथ बोर्ड के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल के नेतृत्व में जितेंद्र अहलावत ने तीर्थ पर पहुंच शांति गिरी महाराज, महंत भल्लेगिरी के साथ विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने तीर्थों के विकास कार्यों को लेकर मानद सचिव उपेंद्र को एक मांगपत्र सौंपा। उपेंद्र ने बताया कि बोर्ड के अंतर्गत आने वाले तीर्थ स्थलों का विकास कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 48 कोस तीर्थों व स्थलों का सुंदरीकरण करवा प्रदेश को एक पर्यटन हब बनाने में लगे हुए है। इस मौके पर राजकुमार गोयल, प्रधान प्रदीप पांचाल, पंकज कुमार, सुनील, मांगे राम शर्मा आदि मौजूद रहे।
















